दिल्ली : ‘अगला नंबर मेरा…’ सौरभ भारद्वाज ने बताया कब होंगे गिरफ्तार ?

दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा दावा करते हुए कहा कि रामलीला मैदान की रैली से भाजपा बौखला गई है और हमारे और नेताओं को अरेस्ट करने की तैयारी कर रही है। सौरभ भारद्वाज ने कहा 31 मार्च की रैली से पहले जब हम चर्चा के लिए बैठे तो लोगों में शंका थी। पत्रकारों ने भी पूछा कि गिरफ्तार होने के बाद सिसोदिया, संजय सिंह जेल के अंदर हैं। पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल जेल में हैं, क्या इस रैली में लोग आएंगे? क्या लोगों का विश्वास आम आदमी पार्टी पर है ? क्या आम आदमी पार्टी का संगठन खड़ा हुआ है या गिर गया? 31 मार्च को रामलीला मैदान में लोगों की भीड़ देखकर भाजपा के होश उड़ गए क्योंकि विपक्षी दलों के तमाम सबसे बड़े नेता उसे मंच पर एकत्र हुए थे।’

 

नेताओं को फोन कर क्या कहा ?
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘हमने इन नेताओं को फोन करके कहा कि हमारे नेता जेल में हैं। हम दिल्ली मैं एक बड़ी रैली कर रहे हैं। हमारे पास इन लोगों के नंबर भी नहीं थे। हमने लोगों से नंबर मांग के इनको फोन किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है हम जरूर आएंगे। इतने बड़े-बड़े नेता आए कि अब भाजपा परेशान है। भाजपा ने सब कुछ कर दिया और हमारे नेताओं को तो गिरफ्तार कर लिया फिर भी पार्टी खड़ी है और अब जनता को पता चला है कि पार्टी तो मजबूती से खड़ी है।’

 

केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘दादागिरी हो गई और खुल्लम-खुल्ला गुंडागर्दी हो रही है। ये डरा- धमकाकर और बांह मरोड़ के शासन चलना चाह रहे हैं, यह बात मैं ना भी कहूं तब भी सारे देश की जनता जानती है। आतिशी ने प्रेस वार्ता करके आप सबको बताया उनके किसी बहुत करीबी आदमी के माध्यम से ऑफर दिया गया है कि अगर आम आदमी पार्टी छोड़ दोगे तो बहुत बढ़िया कैरियर बना देंगे और अगर नहीं छोड़ोगे तो जेल जाओगे 1 महीने के अंदर। ये तो खुल्लम-खुल्ला धमकी है।’

 

सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘हमने सोचा 4 दिन केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी कैसे चलेगी? मनीष सिसोदिया और संजय सिंह दूसरी लीडरशिप बनकर आए तो उनको भी जेल में डाल दिया। राघव चड्ढा आतिशी और सौरभ भारद्वाज की थर्ड लाइन ऑफ लीडरशिप सामने आई। थर्ड लीडरशिप को जेल डाल दोगे तो चौथी लीडरशिप सामने आ जाएगी। रामलीला मैदान से निकली पार्टी ‌है नेचुरल रूप से लीडरशिप सामने आ जाएगी। यह मजाक उड़ाते थे की सुपारी जितनी पार्टी है और ये उनका डर था। आज आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के सपने में आती है। AAP, आज BJP की दुश्मन नंबर 1 पार्टी है।’

Web sitesi için Hava Tahmini widget