आपने नोएडा की सड़कों पर ऑटो टैक्सी चलते हुए तो देखें ही होंगे। क्या आपने कभी इस पर विचार किया, कि नोएडा में कोई भी वैध ऑटो स्टैंड नहीं हैं। वहीं, ऑटो ड्राइवर बताते हैं, ऑटो जहां भी रूकी, तुरंत ट्रैफ़िक पुलिस की सीटी की आवाज़ कानों में सुनाई देने लगती है। और यात्रियों को उतारने से पहले ही ऑटो का चालान कट जाता है।
बता दें, ऐसे ही कई समस्याओं के समाधान के लिए सैकड़ों ऑटो ड्राइवरों ने नोएडा के सेक्टर- 33 में स्थित आरटीओ ऑफ़िस का घेराव किया। बताते चलें कि, ऑटो ड्राइवरों ने किसान यूनियन के साथ मिलकर आरटीओ ऑफिस (RTO Office)के बाहर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान ऑटो ड्राइवरों का कहना है कि दिल्ली की तर्ज़ पर नोएडा में भी ऑटो चले, और जिले में एक परमिट बनाया जाए, जिसके हिसाब से ऑटो चलाया जाए। इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे ऑटो चालकों ने कहा कि ज़िले में एक भी वैध ऑटो स्टैंड नहीं है, अधिकारियों को इस मामले में सज्ञान लेना चाहिएं।