अयोध्या में सरयू तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रहती है. लोग यहां स्नान ध्यान कर पुण्य प्राप्ति करते हैं पर फिलहाल यह जगह किसी और वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल यहां एक पति-पत्नी आए हुए थे. स्नान के दौरान पत्नी ने पति को किस कर लिया. यह देखकर राम की पैड़ी के पास ही नहा रहे कुछ युवकों का एक समूह आया और उनपर अश्लीलता का आरोप लगाकर महिला के पति को पीटना शुरू कर देता है. ये पूरा मामला वीडियो में कैद हो गया जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया.
#Ayodhya: लोग इस कदर गिर गए हैं, जिसका कोई हिसाब नहीं है।अयोध्या में एक जोड़ा राम की पैड़ी पर इस तरीके से स्नान कर रहा था, जो बिल्कुल मर्यादित नही था। उसके बाद वहाँ स्नान कर रहे लोगों ने ठीक से खातिरदारी की। #JanhitTimes @ayodhya_police #ViralVideo pic.twitter.com/HcMm09AdZw
— Janhit Times (@janhit_times) June 23, 2022