उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां छत्तीसगढ़ में तैनात सिपाही संजय यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, वह इन दिनों छुट्टी पर अपने गांव महेशगंज कोतवाली (Maheshganj Kotwali) के गोली का पुरवा गांव आया था। वहीं मौत के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है।
दरअसल, कल देर रात वह दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए कुंडा ढाबे पहुंचा। पहुंचने के बाद पांचों दोस्तों ने शराब खरीदी और फिर ढाबे पर खाना खाने के लिए पहुंच गए। ढाबे पर खाने का ऑर्डर देने के लिए पांचों दोस्तो में विवाद हो गया और गाली गलौज करते हुए ढाबे से बाहर निकल कर मारपीट करने लगे।
मारपीट इतनी बढ़ गई की बाहर पड़े डंडे से दोस्तों ने सिपाही संजय यादव (Constable Sanjay Yadav) को मारना शुरू कर दिए, जिसके बाद वह नाले में गिर गया। मारपीट को बढ़ता देख ढाबे वालों ने मामले की सूचनी पुलिस (Police) को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संजय को बाहर निकाला और कुंडा सीएचसी (CHC) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सिपाही की हत्या की खबर जैसे ही पुलिस विभाग (Police Department) के आलाधिकारियों तक पहुंची तो महकमे में हड़कंप मच गया। बता दें पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही देर रात मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा (SP Rohit Mishra) ने पूछताछ की।
उन्होंने बताया की शराब पीने के बाद खाना खाने के दौरान ऑर्डर देने पर आपस में बहस हो गई, उसके बाद मारपीट में संजय नाले में गिर गया, पुलिस (Police) ने उसको निकाला तो सीएससी कुंडा ले गए तो मृत घोषित कर दिया, उसके चारों दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।