उत्तर प्रदेश पुलिस अपने कामों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। कभी रिश्वत तो कभी रेप…ऐसे कई कारनामों को लेकर पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। ताजा मामला झांसी है, जहां डीजे पर नाचते हुए पुलिस (Police) वालों का वीडियो फेसबुक (Video Facebook) और वॉट्सऐप (Whatsapp) पर वायरल हो रहा है। बता दें तमंचे पर डिस्को सॉन्ग पर नाचते हुए एक पुलिसकर्मी गोली चलाते हुए भी दिखता है।
आपको बता दें कि, बुधवार को देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में वर्दीधारी पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोग डीजे पर तमंचे पर डिस्को धुन पर थिरकते नजर आ रहे थे। वीडियो झांसी के थाना सदर बाजार का एक दरोगा की सेवानिवृत्त पार्टी का बताया जा रहा था। डांस के दौरान सिपाही कुलदीप यादव रिवाल्वर से फायर भी करता नजर आ रहा था।
एसएसपी ने बताया कि जांच में यह सामने आया है कि थाना सदर बाजार में पैरोकार रविशंकर दुबे के रिटायरमेंट पर कार्यक्रम हुआ था। जिसमें परिवार के लोग व स्टाफ शामिल हुआ था। इसी दौरान सिपाही कुलदीप ने अपने लाइसेंसी असलहे से फायर किए। कुलदीप यादव सहित नौ सिपाहियों व एक दरोगा को निलंबित कर कार्यवाही की गयी है।
कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी किया गया है। सभी की जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से दोषी मानते हुए उन्हें भी लाइन हाजिर किया गया है।