राजधानी लखनऊ (Lucknow) से खबर है, जहां महानगर कोतवाली (Mahanagar Kotwali) में एक महिला पुलिसकर्मी (Lady Police Personnel) ने परिचित के खिलाफ ही अभद्र मैसेज (Abusive Messages) भेजकर परेशान करने का मुकदमा दर्ज (Case Registered) कराया है। आरोपी ने महिला पुलिसकर्मी के ऑफिस पहुंचकर उसे गिफ्ट दिया, जिसे लेने से मना करने के बाद ही आरोपी ने मैसेज भेजे।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि, लखनऊ कमिश्नरेट में महिला लिपिक के पद पर तैनात है। पढ़ाई के दौरान महिला के साथ कॉलेज में महेश गर्ग पढ़ता था। वहीं, पीड़िता के मुताबिक 14 जून को महेश दफ्तर पहुंचा। वह गिफ्ट लाया था। महेश से उपहार लेने को महिला तैयार नहीं हुई। इसके बाद वह चला गया। महेश के जाने के बाद लिपिक काम करने लगी। इस बीच उसके मोबाइल पर महेश के नम्बर से कई मैसेज आए। जिनमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था।
महिला लिपिक के अनुसार महेश को समझाने का प्रयास करने पर भी वह अभद्रता करता। इंस्पेक्टर केके तिवारी के अनुसार सर्विलांस की मदद से आरोपी को पुलिस तलाश रही है।