इस समय की सबसे बड़ी खबर अफगानिस्तान से सामने आ रही है, जहां बुधवार अल सुबह आए भीषण भूकंप से भारी तबाही मची है। रिक्टर पैमाने पर 6.1 की तीव्रता वाले इस भूकंप से अफगानिस्तान में कम से कम 155 लोगों के मारे जाने की खबर है।
दरअसल, अफगानिस्तान के पाकटीका प्रांत में भारी तबाही हुई है और 50 से ज्यादा लोगों के यहां मारे जाने की खबरें आ रही हैं। अफगान मीडिया के मुताबिक खोस्त में भारी तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। पाकिस्तान में भी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि भूकंप से घर की छत गिर गई जिससे इस व्यक्ति की मौत हो गई। पाकिस्तानी समयानुसार सुबह 1:54 मिनट पर यह भूकंप आया था।