उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले दिन बा दिन बुलंद होते जा रहे हैं। इतने बुलंद की, अब वह लूट के लिए पुलिस कर्मियों को अपना शिकार बना रहे हैं। दरअसल, सीआईएसएफ की महिलाकर्मी से लूट का मामला सामने आया है। बार्डर थाना क्षेत्र में जोहरी एंक्लेव मेट्रो स्टेशन के पास स्कूटी सवार बदमाश ने उनसे मोबाइल लूट लिया। महिला ने दूसरे नंबर से उसे कॉल किया, तो बदमाश ने जान से मारने की धमकी दी।
आपको बता दें कि, जौहरीपुर में सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल परिवार के साथ रहती है। उन्होंने बताया कि वह मेट्रो की सुरक्षा में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि वह रोज की तरह जोहरी एंक्लेव मेट्रो स्टेशन ज रही थी। तभी स्टेशन के पास पीछे से आए एक स्कूटी सवार बदमाश ने उनके हाथ से मोबाइल लूट लिया। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया और कुछ दूर पीछा किया। लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गया। महिला ने अन्य फोन से अपने फोन पर कॉल की। तो बदमाश ने फोन उठाया।
महिला जवान ने फोन वापस करने को कहा। इस पर बदमाश बोला की अगर पुलिस से शिकायत करने की कोशिश की तो आगे से देख लेना, जान से जाएगी। बदमाश ने कहा कि तुम रोज यहां से होकर गुजरती हो। इसके बाद बदमाश ने फोन बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल के बैक कवर में करीब 2 हजार रुपये थे। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
लोनी बार्डर थाना अध्यक्ष योगेंद्र पवार ने बताया कि मामले रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।