भिवंडी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी को मारने के बाद, हत्यारोपी पति थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस हत्यारोपी पति को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही हैं।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि, थाने पहुंचकर आरोपी ने पुलिस से कहा कि वो पत्नी का गला घोंटकर आ रहा है। उसकी लाश घर पर पड़ी है। तुरंत ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। दरअसल, यूपी के सिद्धार्थनगर जिले का रहने वाला मोहम्मद मुस्ताक भिवंडी के कालहेर इलाके में पत्नी और पांच बच्चों के साथ रहता था।
उसकी शादी 15 साल पहले आबिदा खातून नाम की महिला से हुई थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध थे। उसने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। जिसके कमरे में पड़े तार से उसने पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।