नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने अब तक 2-2 मुकाबले जीते हैं। भारत ने गजब का खेल दिखाते हुए 0-2 के पीछे होने के बाद लगातार दो मैच जीतकर वापसी की है। अब आज का मुकाबला रिषभ पंत के लिए बहुत खास है। क्योंकि साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज जीतकर, बन सकते हैं पहले भारतीय कप्तान ।
यह सीरीज अब तक बेहद ही कमाल की रही है। दिल्ली में खेले गए पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता था जबकि कटक में खेला गया मैच 4 विकेट से अपने नाम कर 2-0 की बढ़त हासिल की थी। करो या मरो के मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले विशाखापत्तनम में 48 रन से जीत हासिल की और फिर राजकोट टी20 में 82 रन की बड़ी जीत के साथ बराबरी हासिल की।