राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में स्थित अफगानिस्तान एंबेसी में युनाइटेज सिख और सीडी फॉउंडेशन के द्वारा मेडिकल हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया। जहां देश भर के बड़े बड़े डॉक्टरों ने अफगानी शरणार्थियों का इलाज करने के साथ ही उनको स्वस्थ रहने के टिप्स दिए।
मेडिकल कैंप में मदद के लिए बत्रा हॉस्पिटल और सीताराम भारतीया मेडिकल रिसर्च इंसिट्यूट, एम्स से स्पेशलिस्ट डॉक्टर आए, जिनमें कॉर्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, ओंकोलॉजिस्ट, कैंसर स्पेशलिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट और आर्थो शामिल रहे।
कार्यक्रम की आयोजनकर्ता और सीडी फाउंडेशन की फाउंडर-डायरेक्टर चारू दास ने कहा कि अब तक लगभग 100 से ज्यादा मरीजों को देखा जा चुका है, कई और कतार में हैं। तो वहीं बत्रा हॉस्पिटल से आए देश के सबसे बेस्ट कार्डियोलोजिस्ट डॉ नबजीत तालुकदार ने कहा कि ये कैंप बहुत ही अच्छा लगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अफगान में स्थिति सामान्य नहीं है। ये उनकी मदद करने का अच्छा मौका है।