यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं के बाद अब बारहवीं बोर्ड के परिणाम की भी घोषणा कर दी गई है। परिणाम शनिवार 18 जून, 2022 को शाम 4 बजे जारी किए गए हैं। तो वहीं इस बार फतेहपुर की दिव्यांशी 12वीं में टॉपर बनी हैं। दूसरे स्थान पर प्रयागराज की अंशिका और तीसरी स्थान पर बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह रहे हैं।
UP Board 12th Result Out: कब हुई थी परीक्षा?
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से राज्य में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा, 2022 का आयोजन बीते मार्च-अप्रैल में किया गया था। बता दें कि यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था। इनमें से करीब 22 लाख से अधिक छात्रों ने बारहवीं की परीक्षा में भाग लिया था।