उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट (UP Board 10th Result 2022 Declared) आज (18 जून) घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही, प्रदेश के 22 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। वहीं, कानपुर के प्रिंस पटेल 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बने हैं। उन्हें 600 में से 586 अंक प्राप्त हुए हैं।
टॉप 10 में सात रैंक्स कानुपर को
वहीं, टॉप 10 में कानपुर से सात छात्रों ने स्थान बनाया है। इनमें दूसरा स्थान पर किरन कुशवाहा (97.50), चौथा स्थान पलक अवस्थी (97.12), पांचवां स्थान नैनसी वर्मा (97.00), पांचवां स्थान प्रांशी द्विवेदी (97.00), आठवां स्थान राज यादव (96.33) और नौंवा स्थान शिवा (96.17) शामिल हैं।