‘अग्निपथ’ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार चौथे दिन आज शनिवार को भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं आज विरोध प्रदर्शन की आग में चंदौली भी जल उठा। सेना भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं ने कुछमन रेलवे स्टेशन पहुंचकर जमकर उत्पात मचाकर स्टेशन सहित रेलवे फाटक तक पर जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया। इसमें एक सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए है। हिंसा और उपद्रव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला।
आपको बता दें कि, उपद्रव की सूचना के बाद मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। घटना की जानकारी होते ही एसपी अंकुर अग्रवाल भी पहुंचे। स्टेशन परिसर में भारी सुरक्षाबल तैनात है। दानापुर रेल मंडल का कुछमन स्टेशन पीडीडीयू नगर जंक्शन के समीप का स्टेशन है। दरअसल, शनिवार सुबह सैकड़ों की संख्या में पहुंचे उपद्रवियों ने पथराव करना शुरू कर दिया। स्टेशन मास्टर का केबिन, यात्रियों के बैठने की कुर्सियां, सिग्नल केबिन, एक प्राइवेट वाहन, अलीनगर-सकलडीहा मार्ग पर बने रेलवे फाटक के साथ अन्य जगहों पर जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पथराव कर दिया। अचानक हुए पथराव के बाद कार्यरत रेलकर्मी जान बचाकर भाग खड़े हुए। पथराव में ताराजीवनपुर चौकी के प्रभारी गंगाधर मौर्या घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही रेल व जिला पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी अंकुर अग्रवाल,सीओ अनिल राय, एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह, सीओ जीआरपी सुनील कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन तबतक प्रदर्शनकारी भाग निकले।