उत्तर प्रदेश (UP NEWS) के गाजियाबाद (Ghaziabad ) से खबर है, जहां एक इंस्पेक्टर का प्रमोशन हुआ हैं। जिसके बाद एसएसपी (Ghaziabad SSP) ने खुद बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। बता दें, इंस्पेक्टर के काम से जिले में काफी हद तक आपराधिक घटनाओं पर रोक लगी हैं। अब उन्हें सीओ बना दिया गया हैं।
एसएसपी ने लगाए कंधो पर स्टार
आपको बता दें, वर्तमान समय में थाना साहिबाबाद में इंचार्ज इंस्पेक्टर नागेंद्र चौबे जिले के विजयनगर थाना , कविनगर थाना में भी इंचार्ज रह चुके ह। इंस्पेक्टर नागेंद्र चौबे के बारे में जितना कहा जाए उतना ही कम है। सरल स्वभाव के धनी व कोमल हृदय के साथ ही तेजतर्रार और ईमानदार छवि वाले पुलिस अधिकारियों में उनकी गिनती होती है।
इंस्पेक्टर से उपाधीक्षक (सीओ) के पद पर पदौन्नति होने पर जिला पुलिस के एसएसपी मुनिराज जी. ने पुलिस उपाधीक्षक पद पर पदोन्नति होने के बाद थाना साहिबाबाद के प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र चौबे के कंधे पर सिलवर स्टार और पद चिह्न लगाकर हार्दिक बधाई दी है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर से पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रमोशन मिलने की खुशी जाहीर करते हुए एसएसपी ने नागेंद्र चौबे के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की।