उत्तर प्रदेश (UP NEWS) के महराजगंज (Maharajganj) से खबर है, जहां चौकी प्रभारी द्वारा युवक को पीटना महंगा पड़ गया। बता दें, एसपी डॉ कौस्तुभ (SP Dr Kaustubh) ने चौकी इंचार्ज अमित सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।
दरअसल, युवक को रात के अंधेरे में थाना कोठीभार के अंदर मारने-पीटने और उस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने की एसपी से शिकायत की थी। आपको बता दें कि, शास्त्रीनगर वार्ड के निवासी मनोज श्रीवास्तव, हर्षित श्रीवास्तव और लोहिया नगर वार्ड के निवासी संजय यादव व दूसरे पक्ष के बीच कहासुनी हुई थी।
इस मामले में 16 जून की रात चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने तीनों युवकों को चौकी के अंदर मारा-पीटा और उन पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया था। वहीं मामले में, एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि पुलिस को जनहित में निर्णय लेना चाहिए। मामूली मामले में युवकों को पीटना सही निर्णय नही था। एसपी ने इसके पहले लापरवाही के आरोप में 9 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर यह संकेत दे दिया था कि किसी को भी बेवजह न परेशान न किया जाय।