भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग तरह तरह के जतन करते हैं। कोई घर में कई बार नहाता है, तो कोई वाटर पार्क में जाकर गर्मी से निजात पाने की कोशिश करता है। लेकिन क्या आपने कभी सुना या देखा है कि, गर्मी से बचने के लिए लोग पुल से लटक कर गंगा नदी में नहा रहे हों। ख़बर कानपुर से है, जहां गंगा नदी में नहा रहे बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ साफ़ देखा जा सकता है कि बच्चे किस तरह स्टंट कर रहे हैं।
आपको बता दें कि, ये वीडियो कानपुर के जाजमऊ का है। गंगापुल पर नाबालिक मौत का झूला बनाकर अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं। वीडियो देखकर आप ख़ुद इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि,,, किस तरह पुलिस और NHAI अफसरों की लापरवाही की वजह से नाबालिग खतरनाक स्टंट करते हैं और उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है। वहीं गंगापुल के पास में पुलिस चौकी भी है जहां दिनभर पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं। इसके अलावां, समय-समय पर एनएचएआई के अफसर भी पुल देखने के लिए वहां पहुंचते रहते हैं, इसके बावजूद उन्हें नाबालिकों के खतरनाक स्टंट नहीं दिखते।