उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर लागातार कार्रवाई की जा रही हैं। अभी हाल ही में गाजियाबाद के पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी ही थी कि, अब मेरठ से खबर मिल रही है, जहां SSP प्रभाकर चौधरी ने 1 दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
आपको बता दें कि, सिविल लाइन थाने में तैनात दरोगा दिनेश प्रकाश शर्मा, सिविल लाइन थाने के सिपाही रुपेश कुमार, अभियोजन कार्यालय में तैनात सिपाही अमित चौहान को निलंबित किया गया है। कोतवाली थाने मे तैनात नवीन कुमार को भी जांच के बाद निलंबित किया गया है। इन पर दायित्वों के विपरीत आचरण करते हुए कर्तव्य पालन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदंडता की शिकायत मिली थीं। फिलहाल एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने चारों के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है।