Ghaziabad के मेरठ तिराहे के पास प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने मौके पर पहुंच प्रदर्शन करने वाले को हिरासत में भी लिया। वहीं इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियों ऐसा वायरल हुआ जिसने पुलिस विभाग का तो दिल जीता ही बल्की योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शकारी युवाओं को भी एक बड़े भाई की तरह समझाया।
आपको बता दें कि, हम बात कर रहे हैं गाजियाबाद पुलिस विभाग में तैनात युवा आईपीएस DSP Swatantra Kumar Singh की। दरअसल जहां बीते दिन देश की तीनों सेनाओं (Indian Armed Forces) में भर्ती के लिए लाई गई केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ (Agnipath Yojna) को लेकर युवा वर्ग सड़को पर उतर गए है। देश के कई जिलों में योजना का जमकर विरोध हो रहा है। लेकिन बीते दिन गाजियाबाद जिला पुलिस विभाग की एक बेहतरीन तस्वीर सामने आई।
जब Ghaziabad की सड़को पर अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क को जाम कर प्रदर्शनकारियों ने टायर में आग लगाकर पुलिस को खुलेआम चुनौती देनी चाही। लेकिन इसी बीच युवाओं को समझाने के लिए उनके सामने आए डीएसी स्वतंत्र कुमार सिंह। जी हां स्वतंत्र कुमार सिंह ने ना केवल प्रदर्शनकारियों के सामने हाथ जोडे बल्कि युवाओं के साथ बातचीत भी की उन्हें समझाया। जिसका परिणाम यह रहा की एक पुलिस अदिकारी का संवाद काबिले तारीफ बन गया है। ऐसा संवाद बेहद जरूरी हैं।