राजनीति, बड़े कमाल की चीज है। यहां वाद-विवाद, आरोप-प्रत्यारोप… गाली-गलौज तो आम बात है। ऐसा कहना बिल्कुल सही होगा कि, सफ़ेद पोशाक पहने नेता नगरी के लोगों की रोटी तो विवादित बयानों से ही चल रही है। अगर खादी से ज़हर भरी ज़ुबान ना बोला जाए तो ये राजनीति कैसे चलेगी। हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं कह रहे हैं। बल्कि ये बातें ख़ुद ब ख़ुद हमारे नेता लोग ही साबित कर रहे हैं।
दरअसल, भारत में इस समय बयानों की बरसात पर राजनीति चमक रही है। चाहे वह नूपुर शर्मा का पैगंबर पर बयान हो… .या फिर बुलडोज़र बाबा की कार्रवाई पर , या नेशनल हेराल्ड मामले में ED की पूछताछ को लेकर। बता दें, नेशनल हेराल्ड मामले में कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ शुरू होने के बाद से ही कॉन्ग्रेसी सड़क पर हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं।
काँग्रेसचे माजी शहराध्यक्ष शेख हुसेन यांनी काल देशाचे पंतप्रधान माननीय नरेंद्रजी मोदी यांच्या विरोधात आपत्तिजनक विधान केले. त्यांच्याविरोधात गुन्हा दाखल करून अटक करण्यासाठी आज गिट्टीखदान पोलीस स्टेशचे पोलिस निरीक्षक यांना निवेदन दिले. 1/2@narendramodi pic.twitter.com/sGefWou2Gs
— Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) June 14, 2022