पूरी दुनिया अभी कोरोना महामारी से उबरने की तरफ तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच एक बुरी खबर भी है। कोरोना महामारी के बाद तेजी से फैल रहे संक्रमण मंकीपॉक्स ने लोगों की चिंताएं बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसी पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि वह यह आकलन करने के लिए अगले सप्ताह एक बैठक बुलाएगा, जिसमें विचार किया जाएगा कि क्या अफ्रीका में पारंपरिक स्थानिक क्षेत्रों के बाहर मौजूदा मंकीपॉक्स का प्रकोप पहले से ही अंतर्राष्ट्रीय चिंता का जन स्वास्थ्य आपातकाल (पीएचईआईसी) में बदल गया है।
मामले में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने बताया कि 39 देशों में सात ऐसे देश हैं, जहां मंकीपॉक्स के मामले वर्षों से सामने आ रहे हैं, जबकि 32 नए प्रभावित देश हैं। इसके अलावा, इस साल अब तक पहले से प्रभावित देशों से 72 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि नए प्रभावित देशों में अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है। तो वहीं, देश के बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भले ही इस संक्रमण को लेकर अभी कोई भी मरीज नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है।
जिसके तहत पीएचसी-सीएचसी के प्रभारियों को सतर्कता बरतते हुए मरीज मिलने पर तुरंत ही सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज में 10 बेड का वार्ड बनाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि मरीज मिलने पर तत्काल प्रभाव से भर्ती कर इलाज किया जा सके।