गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, अपराधिक वारदातों का ग्राफ बढ़ता देख SSP मुनिराज जी ने ठोस कदम उठाया हैं। बता दें, SSP ने इंदिरापुरम थाने (Indirapuram Police Station) में तैनात 82 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस लाइन से 84 पुलिसकर्मियों को थाना इंदिरापुरम में तैनाती मिल गई है। इसके अलावा पुलिस लाइन से ही 77 अन्य पुलिसकर्मियों को अन्य थानों में भेजा गया है।
बता दें, गाजियाबाद में अपराधों को कम करने लिए एसएसपी मुनिराज जी की तरफ से कई तरह के विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी लगातार एक्शन लिया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना इंदिरापुरम में करीब 1 साल से तैनात 82 आरक्षण और मुख्य आरक्षियों को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया है। वहीं पुलिस लाइन से 84 आरक्षी और मुख्य आरक्षियों को थाना इंदिरापुरम में तैनाती दी गई है। इसके अलावा पिछले काफी समय से तैनाती नहीं मिलने वाले 77 आरक्षी व मुख्य आरक्षियों को विभिन्न थानों में तैनात किया गया है।