सेना में भर्ती होने की इच्छा रखने वालों के लिए ये खबर बहुत खास हैं। बता दें, रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। सेना भर्ती के लिए सरकार की ओर से ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ को लॉन्च किया गया है। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, इसके तहत सेना में चार साल के लिए अग्निवीरों यानी युवाओं की भर्ती की जाएगी।
सेना में अफसरों की उम्र में आएगी कमी
आपको बता दें, भारतीय सेना में सबसे बड़े बदलाव के तौर पर अग्निपथ योजना का उद्देश्य सेना में रैंकों में काम करने वाले सैनिकों की औसत आयु को कम करना है। अभी एक सैनिक की औसत आयु 32 वर्ष है लेकिन नई भर्ती योजना में ये कम होकर 26 वर्ष हो जाएगी। लगातार सैनिक मुहिमों में लगी भारतीय सेनाओं के लिए रैंकों को ज्यादा युवा रखना जरूरी है। अग्निपथ योजना के तहत 17.5 से लेकर 21 वर्ष की आयु वाले युवाओं की भर्ती होगी जिन्हें 6 महीने की ट्रेनिंग सहित कुल 4 साल की सैनिक सेवा का मौका मिलेगा।
बता दें, पहले साल में अग्निवीर को 30,000 हजार रुपये महीना वेतन मिलेगा जिसमें से 9 हजार रुपये सेवा निधि में जमा होंगे. इतनी ही राशि सेना भी अग्निवीर के खाते में जमा कराएगी। दूसरे साल 33,000 हजार रुपये महीने, तीसरे साल 36,500 रुपये महीने और चौथे साल अग्निवीर को 40,000 रुपये महीने दिए जाएंगे। साथ में नियमानुसार राशन, वर्दी और यात्रा भत्ता दिया जाएगा।