दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के नोएडा (NOIDA) क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडीयो में भैंस चोरी के शक में पुलिस (POLICE) की मौजूदगी में युवक को पीटने की बात सामने आई है। 53 सेकेंड के वीडियो में युवक खुद को निर्दोष बताकर छोड़ने की अपील कर रहा है। युवक के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग करने की कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि, बिलासपुर में एक युवक को पुलिस के वाहन में पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। भैंस चोरी के शक में पुलिस की मौजूदगी में युवक को पीटने की बात सामने आई है। 53 सेकेंड के वीडियो में युवक खुद को निर्दोष बताकर छोड़ने की अपील कर रहा है। युवक के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग करने की कार्रवाई की है। इससे पहले क्षेत्र के कनारसी गांव में मार्च में नेपाल निवासी युवक की बच्चा चोरी के शक में हत्या की जा चुकी है। रविवार सुबह अस्तौली गांव निवासी कपिल बिलासपुर के नजदीक से गुजर रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने उसे भैंस चोरी करने के शक में पकड़ लिया।
बाद में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। बिलासपुर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। युवक खुद को निर्दोष बताता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी ने उसकी पिटाई कर दी। बाद में उसे हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठा लिया। इसका कपिल ने विरोध किया। इस दौरान युवक पुलिसकर्मी की वर्दी भी पकड़े हुए दिख रहा है।
कई लोग वीडियो में युवक की पिटाई करते दिख रहे हैं, जबकि एक पुलिसकर्मी उसे बचाने व दूसरा पुलिसकर्मी आरोपी को थप्पड़ मारते दिख रहा है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राधा रमन सिंह का कहना है कि युवक को चोरी के शक में पुलिस ने हिरासत में लिया था। इस दौरान वह गाड़ी में विरोध कर रहा था। युवक के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। डीसीपी मीनाक्षी कात्यान ने बताया कि युवक की पहचान अस्तौली गांव के कपिल के रूप में हुई है। कपिल शराब के नशे में लोगों से अभद्रता कर रहा था। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य आरोप निराधार हैं।