राजधानी दिल्ली (delhi) के करोल बाग (Karol Bagh) की गफ्फार मार्केट (gaffar market) में आज भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया गया है।
बताया जा रहा है कि सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर फायर ब्रिगेड को फोन कॉल के जरिए गफ्फार मार्केट में आग लगने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही तत्काल दमकल की 39 गाड़ियां मौके पर भेज दी गईं। फिलहाल, आग लगने का कारण साफ नहीं है। साथ ही किसी के हताहत होने की सूचना भी नहीं है। वहीं फायर ब्रिगेड के मुताबिक जहां आग लगी है, वहां एक भी नागरिक नहीं फंसा है। आग गफ्फार मार्केट इलाके के शू मार्केट के करीब लगी है। आग लगने के कारणों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।