एक बार फिर देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। शनिवार को पहली बार कोविड के डेली केस की संख्या 8 हजार को पार हुई। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8582 नए केस सामने आए है। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 44513 हो गई हैं।
4 करोड़ 32 लाख के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
देश में कुल संक्रमितों के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये आंकड़ा 4 करोड़ 32 लाख 13 हजार 435 के पार जा पहुंचा है। वहीं अब तक इस महामारी के चलते जान गवांने वालों की संख्या 524,757 हो गई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 194 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 15 लाख 08 हजार 406 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 194 करोड़ 92 लाख 71 हजार 111 डोज़ दी जा चुकी हैं।