हॉलीवुड (Hollywood) के फेमस सिंगर्स में से एक जस्टिन बीबर (Justin Beiber) के फैंस दुनियाभर में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने शोज कैंसिल कर दिए थे, जिससे उनके फैंस काफी नाराज हो गए थे। शोज कैंसिल किस कारण से किए अब उन्होंने ये खुलासा किया है। बता दें, उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम नाम की एक रेयर बीमारी हो गई है, जिसकी वजह से उनका आधा चेहरा पैरालिसिस हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
आपको बता दें कि, जस्टिन बीबर ने बताया कि वह रामसे हंट सिंड्रोम से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से उनका चेहरा पैरालाइज हो गया है। वीडियो में अपनी हालत के बारे में बात करते हुए गायक ने कहा, “जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं अपनी आंख नहीं झपका पा रहा हूं। मैं अपने चेहरे के इस तरफ हंस भी नहीं पा रहा हूं। मेरे शो रद्द होने की वजह से काफी लोग निराश हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं इस वक्त शारीरिक रूप से सक्षम नहीं हूं।
मुझे उम्मीद है कि आप लोग समझेंगे।” वहीं, जस्टिन ने कहा कि वह डॉक्टर की बताई फेसिअल एक्सरसाइज कर रहे हैं ताकि उनका चेहरा एक बार फिर नॉर्मल हो सके। उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि इसमें कितना समय लगेगा लेकिन उन्हें भगवान पर भरोसा है। जस्टिन बीबर के फैंस और हॉलीवुड के फेमस सेलेब्स वीडियो पर रिएक्शन देकर उनके जल्द ठीक होने की दुआ का रहे हैं।