पंजाब पुलिस (Punjab Police) महकमे से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) शराब के नशे में इस कदर टल्ली हुआ कि सुध-बुध खो बैठा। बता दें, उसने अपनी कार से बाइक से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार 2 युवक जख्मी हो गए। इसका पता चलते ही लोग भड़क उठे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर पंजाब पुलिस-मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बरनाला जिले के बाजाखाना रोड पर हुई है। जैसे ही लोगों को पता चला कि बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिसकर्मी नशे में है। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। उन्होंने पुलिस अफसरों से इसकी कार्रवाई की मांग की।
इसके बाद अफसरों ने अब पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि इस संबंध में पुलिसकर्मी की वीडियो वायरल हुई है। जिसमें दिख रहा है कि पुलिसकर्मी अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। वहीं 2 कांस्टेबल उसे मुश्किल से दोनों हाथों से पकड़कर ले गए। इस दौरान पीछे से गुस्साए लोग नारेबाजी करते रहे।