देश में कोरोना (Corona ) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार संक्रमण की दर बढ़ रही है। वहीं बात करें नोएडा (Noida News) की तो शुक्रवार को कोरोना के 55 नए मरीज मिले। 2 दिन से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इससे पहले 15 मई को 72 और 18 को 49 कोरोना मरीज मिले थे। 18 मई के बाद से लगातार मरीजों की संख्या में कमी आती गई थी। लोगों की लापरवाही और मास्क न लगाने की वजह भी कोरोना संक्रमण बढ़ने की बड़ी वजह है।
आपको बता दें कि, 24 घंटे में 24 मरीज ठीक हुए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 190 हो गई है। 55 नए मरीजों में 4 स्कूली छात्र संक्रमित पाए गए हैं और अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। 3 नए मरीज अस्पतालों में भर्ती हो गए हैं। इसमें कोविड अस्पताल में 1 मरीज और निजी अस्पतालों में कुल 5 कोरोना के मरीज भर्ती हैं। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 17 और 18 जून को कोविड अस्पताल में मॉक ड्रिल होगी। इसमें संक्रमण से बचाव के लिए तैयारियां परखी जाएंगी।