प्रयागराज (Prayagraj) में बीते दिन अटाला चौराहे पर हुए बवाल के बाद जिले से जाफरगंज सीओ अनिल कुमार और खागा सीओ संजय सिंह के नेतृत्व में छह इंस्पेक्टर, 20 सब इंस्पेक्टरों समेत 126 पुलिसकर्मियों की रवानगी प्रयागराज कर दी गई है। वहीं, शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से प्रत्येक थाने से 10 थानों के थानाध्यक्षों को बुलाया गया है।
इन सभी का हुआ तबादला
वहीं, क्षेत्राधिकारी नगर दिनेशचंद्र मिश्र ने बताया कि प्रयागराज में हुए बवाल को गंभीरता से लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में गश्त कराई जा रही है। वहीं मलवां, बिंदकी, असोथर, गाजीपुर, हुसेनगंज, ललौली समेत 10 थानों के थाना प्रभारियों को शहर बुला लिया गया है। इन्हें संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में लगाया गया है। इसी के साथ एक प्लाटून पीएसी (प्रांतीय सशस्त बल) और एलआइयू (स्थानीय खुफिया इकाई) भी चप्पे चप्पे पर लगाई गई है। दरअसल, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से मुस्लिम धर्मगुरुओं से वार्ता हो गई है। आम जनमानस से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गई है। प्रयागराज में हुए बवाल के मद्देनजर जाफरगंज व खागा सीओ के नेतृत्व में 126 पुलिसकर्मी प्रयागराज रवाना किए गए हैं। इसमें 20 सब इंस्पेक्टर और 6 इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।