शादी एक इंसान के जीवन का अहम हिस्सा होता है। लेकिन एक शादी ऐसी भी हुई है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। इस शादी में दुल्हन की उम्र 82 साल है और दूल्हे की उम्र 36 साल है। 46 साल के इस ऐज गैप (Age Gap) वाली शादी को दुनियाभर में काफी सुर्खियां मिल रही हैं।
82 साल की दुल्हन का नाम आइरिस जोंस (Iris Jones) है और वह ब्रिटेन (Britain) की रहने वाली हैं। उनका 27 साल पहले तलाक (Divorce) हो गया था, फिर साल 2019 में उनकी 36 साल के मोहम्मद इब्राहिम (Mohammad Ibrahim) से फेसबुक (Facebook) से दोस्ती हुई। समय के साथ ये दोस्ती प्यार में बदल गई और साल 2020 में ऐज गैप को महत्व ना देते हुए इन दोनों ने शादी कर ली।
इस शादी को 2 साल बीत चुके हैं और दोनों इस रिलेशन में बहुत खुश हैं। आइरिस ने एक फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) के जरिए अपनी प्रेम कहानी (Love Story) को दुनिया के सामने शेयर किया है और कहा कि वे अपने पति से दूर नहीं रह पा रही हैं क्योंकि इब्राहिम बीते एक महीने से मिस्र (Egypt) में थे। आइरिस जोंस ने जो फेसबुक पोस्ट शेयर किया है, उसमें वह और इब्राहिम एक दूसरे को किस करते हुए दिख रहे हैं। आइरिस ने इस शादी के लिए अपना धर्म भी बदल दिया। वहीं इब्राहिम भी आइरिस को पाकर बहुत खुश हैं। आइरिस एक टीवी शो (TV Show) में इब्राहिम के साथ शारीरिक संबंधों (Sexual Relationships) पर भी बात कर चुकी हैं।
46 साल के यह ऐज गैप वाली शादी पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रही है।