कंगना रणौत ने बीजेपी से निलंबित नुपुर शर्मा(Nupur Sharma) के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री ने कहा कि नुपुर को अपनी बात रखने का पूरा हक है। दरअसल, कंगना रणौत ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘नुपुर को अपनी बात सबके सामने रखने का पूरा हक है। लेकिन इसके लिए उन्हें धमकी मिल रही है। सबने उन्हें अपना टारगेट बना लिया है। कंगना के इस पोस्ट के बाद से विवाद गहराता जा रहा है।