सपा के संस्थापक सदस्यों में शुमार आजम खां अब मुस्लिम सियासत को नए सिरे से धार देने की तैयारी में हैं। इसका आगाज विधान सभा सत्र से होगा। इस सत्र में वह कई मायने में सुर्खियों में दिखेंगे। जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने इसका इजहार भी कर दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी व वर्चस्ववादी पार्टी में हलचल बनी हुई है। ऐसे में आजम खां को अब अपनी जान का डर भी सताने लगा है। आजम खान ने खुद इस बारे में बताते हुए बड़ा दावा किया है कि उनका एनकाउंटर हो सकता है।
आपको बता दें कि, बीती रात रामपुर में प्रेस वार्ता के दौरान कुछ पत्रकरों से बातचीत करते समय आजम खान ने दावा किया था कि, – ‘जब उन्हें जेल में एक इंस्पेक्टर धमकी दे सकता है कि भूमिगत हो जाओ। उसने कहा कि आप पर कई केस हैं और आपका एंनकाउंटर हो सकता है। तो इतने खतरों के बीच यह कहना मुश्किल है कि मेरा सफर क्या है’। लेकिन अब देखना यह है कि इन सब बातों में कितनी सच्चाई है। या फिर माजरा कुछ ओर ही है।
By : News Desk