दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR News) में सोमवार तड़के करीब पांच बजे से चल रही तेज आंधी और बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच एक बड़ी खबर नोएडा से सामने आ रही है जहां निठारी चौक के सामने भीषण आग लगने से 50 से ज्यादा दुकान इसकी चपेट में आ गए हैं। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और काले धुएं से आसमान पट गया है। आग इतनी भयावह है कि काफी समय बाद भी इसे बुझाया नहीं जा सका है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, सड़क के दोनों तरफ लोग जमा है और फिलहाल दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है। बताया जा रहा है कि बेसमेंट में दवा, एसी और केमिकल का गोदाम है। इसके अलावा एक दर्जन बाइक भी बेसमेंट में खड़ी थीं। बिल्डिंग से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। तो वहीं आग लगने के बाद से ही लोग एलिवेटेड रोड पर रुक कर वीडियो बना रहे हैं जिसके चलते वहां जाम लग गया है। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है और आग फैलती ही जा रही है। आग के बाद सड़क पर उमड़ी लोगों की भीड़ के चलते फायरब्रिगेड को आने-जाने में परेशानी हो रही है।