दलित समाज के उत्पीड़न और वार्ड में कार्यों को लेकर दलित समाज भाजपा की पार्षद ज्योति रसोया ने दिल्ली के लोक नायक भवन पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ज्योति रसोया ने कहा कि, हम दलित समाज से आते हैं। हम यहां काम के मुद्दे को लेकर चेयरमैन से मिलने आए थे। बता दें, इस प्रदर्शन में उनके साथी वहां मौजूद थे।
Video Link : https://www.youtube.com/watch?v=ZwjthUMx4XM