दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR News) में सोमवार तड़के करीब पांच बजे से चल रही तेज आंधी और बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में सैकड़ों पेड़ों के गिरने की घटना सामने आई है। तो वहीं सुबह से हो रही बारिश और तेज आंधी की वजह से दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को पेड़ गिरने की तकरीबन 100 से ज्यादा कॉल मिली हैं। लेकिन कहीं भी कोई फंसा नहीं न ही कोई घायल हुआ।
तीन जगहों से दीवार गिरने की कॉल मिली जिसमें मोती नगर इलाके के दीवार गिरने से 3 लोग घायल हुए हैं। फायर डिपार्टमेंट का कहना है की हम पूरी तरह से अलर्ट हैं और लगातार कॉल आ रही है उसे अटेंड कर रहे हैं।
दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में सड़क पर जलभराव हुआ। गुरुग्राम से भी ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं। गुरुग्राम ट्राफिक पुलिस ने बताया है कि Mayfield garden chowk में काफी जलभराव है। तो वहीं मुंडका इलाके में तेज आंधी और तूफान की वजह से एक निर्माणाधीन मकान की दीवार पड़ोस की छत पर गिर गई। इससे छत टूट गई. घर में मौजूद लोग बाल-बाल बचे।
मौसम विभाग
मौसम विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि अभी कुछ घंटों तक दिल्ली-एनसीआर में ऐसे ही बारिश का दौर जारी रहने वाला है। 60-90 Km/h की रफ्तार से हवाएं भी चलने वाली हैं। गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम में इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा।