राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) से खबर है जहां शाहदरा (Shahdara) जिला पुलिस स्पेशल स्टॉफ (Police Special Staff) ने आईपीएल मैच (IPL Match) में सट्टा लगाने वाले तीन लोगों को धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है। इम मामले की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग कृष्णा नगर (Krishna Nagar) के ईस्ट आजाद नगर इलाके के एक घर में आईपीएल में सट्टा लगवाने का गोरखधंधा कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन सट्टाबाजों का इतिहास खंगाल रही है।
तो वहीं शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त साथिया सत्यसुंदरम ने बताया कि आईपीएल (IPL) मैच में सट्टा लगाने के आरोप में सट्टा संचालक नितिन घई व उसके दो कर्मचारियों रोहित शर्मा व कुलदीप को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से एक लैपटाप व नौ मोबाइल बरामद किए हैं। कृष्णा नगर थाना पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही डीसीपी (DCP) ने बताया कि स्पेशल स्टाफ (Special Staff) को सूचना मिली कि कृष्णा नगर के ईस्ट आजाद नगर में आइपीएल मैच (IPL Match) पर सट्टा लगाया जा रहा है। जिसके बाद इंस्पेक्टर विकास कुमार (Inspector Vikas Kumar) के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।
टीम ने घर पर छापा मारा। मौके पर पुलिस को तीन लोग मिले। तीनों आरोपी लैपटाप व मोबाइल से सट्टा लगा रहे थे। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि सट्टा नितिन चला रहा था। उसने रोहित और कुलदीप को 500 रुपए दिन के हिसाब से नौकरी पर रखा हुआ था।