एक तरफ जहां देश में हिंदू-मुस्लिम हो रहा है, वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के एक युवक ने एकता की मिसाल पेश की है। दरअसल, विदिशा के आनंदपुर निवासी मरहूम रुस्तम खान के दोनों बेटे इरशाद और अंसार की रविवार को शादी है। इस मौके पर परिजनों ने क्षेत्र में शादी के कार्ड के जरिए एकता का संदेश देने की पहल की। उन्होनें शादी के कार्ड पर हिन्दू देवी- देवताओं को छपवाया हैं। ये कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आखिर क्या थी इसके पीछे की वजह
आपको बता दें कि, अंसार और इरशाद ने शादी के निमंत्रण पत्रों पर जश्ने शादी के साथ हिन्दू देवता भगवान गणेश का चित्र निमंत्रण कार्ड पर अंकित कराया, साथ ही निमंत्रण पत्र के अंदर भगवान श्री कृष्ण और राधा का चित्र भी प्रिंट कराया है। मुस्लिम युवक की शादी में हिन्दू देवताओं के चित्र छपे होने के चलते शादी के यह कार्ड पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
आमतौर पर मुस्लिम परिवार शादी का कार्ड उर्दू या इंग्लिश छपवाते हैं, साथ ही लाल रंग से कार्ड छपवाने से परहेज करते हैं, लेकिन इरशाद और अंसार ने सारी बातों के नजरअंदाज कर अपना कार्ड अनोखे तरीके से प्रिंट करा गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण पेश किया है।