खबर दिल्ली एनसीआर (DELHI NCR NEWS) क्षेत्र नोएडा (NOIDA NEWS) से है जहां सड़क पर स्टंटबाजी (Stunting) करना युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस के मुताबिक, वायरल वीडियो(VIRAL VIDEO) के आधार पर स्टंटबाज(stunting) को गिरफ्तार किया गया है।
जानें विस्तार से
पिछले दिनों से लगातार नोएडा की सड़कों पर स्टंटबाजी के वीडियो सामने आ रहे है। स्टंटबाज कभी सरेआम पिस्तौल लहरा कर घूमते है, तो कभी कार पर खड़े होकर अजय देवगन और सलमान खान बनने की काोशिश करते है। तो वहीं नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में स्थित सोहरखा गांव के 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।
गाड़ियों व बाइक पर खतरनाक स्टंट करने वाले युवक को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर स्टंट में प्रयुक्त वाहनों को सीज किया गया।#UPPolice pic.twitter.com/92yYu33O45
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) May 22, 2022