इन दिनों सोशल मीडीया पर केदारनाथ धाम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुत्ते को लेकर एक श्रद्धालु भगवान नंदी की पूजा कर रहा था। जिससे श्रद्धालुओं में रोष पैदा हो गया। उनका कहाना है कि, भगवान शिव के साथ ऐसा खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तो वहीं वीडियो वायरल होने के बाद श्री बद्रीनाथ (Badrinath) -केदारनाथ मंदिर समिति ने इसपर कार्रवाई की मांग की थी। अब पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लिया है।
क्या बोले पुलिस अधीक्षक?
“केदारनाथ मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा मंदिर परिसर में कुत्ते को टहलाने और भगवान नंदी की मूर्ति को कुत्ते से छुए जाने की घटना के संबंध में पुलिस जांच कर रही है.”इस संबंध में समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) के कार्रवाई के निर्देश दिए थे। समिति ने ट्वीट किया था, “उस व्यक्ति के कृत्य को घोर आपत्तिजनक बताया गया है।
साथ ही उस कृत्य से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होने की भी बात कही गई है। वहीं मंदिर में बड़ी संख्या में समिति के कर्मियों और पुलिसकर्मियों के होने के बाद भी ये घटना होने पर खेद जाता गया है। अध्यक्ष अजेंद्र अजय द्वारा जारी चिठ्ठी में कहा गया था, “मंदिर परिसर में किसी प्रकार की अवांछित गतिविधियों क्रिया कलापों पर रोक लगाने के लिए कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें। साथ ही आगे भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए उस व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें।