राजधानी दिल्ली से खबर है जहां पुलिस ने चोरी हुए कुत्ते को सही-सलामत ढूंढ़ निकाला है। जानकारी के अनुसार, कुत्ते को उसके मालिक के घर के बाहर से चुरा लिया गया था। जिसके बाद मालिक ने कुत्ते की तलाश के लिए थाने में मामला दर्ज कराया था।
आपको बता दें कि, मंगलवार को एडवोकेट गौरव भास्कर (Advocate Gaurav Bhaskar) ने कुत्ता चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि किसी ने उनके घर के बाहर से उनका साइबेरियन हस्की कुत्ता (Siberian Husky Dog) चुरा लिया है। छानबीन के दौरान पुलिस ने आसपास के इलाकों की सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाली तो एक वीडियो (Video) में दो लोग कुत्ते को घर से दूर ले जाते दिखाई दिए। उन दोनों में से एक लड़की थी। मामले में स्थानीय लोगों से पूछताछ और तकनीकी टीम (Technical Team) की मदद से लड़की की पहचान अनन्या के रूप में हुई है।