मामला प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जिले का है, जहां के एएसपी (asp) ने फेसबुक (Facebook) पर पोस्ट करके अपने साथ हुई हैकिंग की जानकारी दी है। ASP ने साइबर हैकरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं साइबर सेल की टीम हैकर्स की जानकारी जुटाने में लग गई है।
जानकारी के मुताबिक, उन्नाव में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर कि हैकरों ने फेसबुक अकाउंट हैक कर ली है। ASP की आईडी हैक कर हैकरों ने खुलेआम पुलिस को चुनौती दी है। फेसबुक आईडी हैक हो जाने की जानकारी खुद अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट कर दी।
शशि शेखर सिंह ने फेसबुक पर लिखा है कि “कृपया संज्ञान लें किसी आपराधिक व्यक्ति द्वारा मेरा फेसबुक आईडी हैक कर पैसे के लेनदेन का प्रयास किया जा रहा है। सावधान रहें।” इस पोस्ट के बाद तरह तरह के कमेंट आना शुरू हो गए हैं। मनोज कुमार ने कमेंट करते हुए लिखा है कि “आपका एकाउंट भी हैक कर लिया, लगता है, अनभिज्ञ है वो आपसे या आपकी सहज कार्य शैली का लाभ उठाना चाह रहा है।” वहीं शशि शेखर सिंह ने कमेंट में बताया है कि F.I.R. करा दिया है। पाताल लोक से भी ढूंढ निकालूंगा।