उत्तर प्रदेश (UP NEWS) के गाजियाबाद (Ghaziabad NEWS) से खबर है जहां ठेकेदार अजय कुमार उर्फ छोटू (30) अपने चचेरे भाई को 70 लाख की लूट की सूचना देकर बेहोश हो गया। अजय को ढूंढते हुए मौके पर पहुंचे परिजनों ने अजय को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। अजय के भाई नवीन ने बताया कि वह रेलवे की ठेकेदारी का काम करता हैं। वह गुरुग्राम से कुछ नकदी लेकर घर आ रहा था। उसने दोपहर करीब दो बजे इसकी सूचना दी थी। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।
जानिए पूरा मामला
दुहाई गांव निवासी नरेंद्र सिंह के पुत्र अजय कुमार उर्फ छोटू (30) रेलवे में ठेकेदारी करते हैं। उनकी कादयान के नाम से गांव में ही फर्म है और गुरुग्राम की एक कंपनी से वह ठेका लेते हैं। उनके छोटे भाई नवीन ने बताया कि वह बृहस्पतिवार दोपहर में गुरुग्राम स्थित कंपनी में अपनी टोयटा कार से गए थे। रात में उन्होंने मां के पास फोन किया कि वह रात में गुरुग्राम में ही रुकेंगे।
शुक्रवार दोपहर उन्होंने घर पर सूचना दी कि वह कैब से कुछ देर में घर पहुंच जाएंगे। काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर स्वजन ने काल की तो फोन नहीं मिला। शाम करीब साढ़े पांच बजे उन्होंने अपने चाचा के बेटे विकास को फोन किया कि मेरे साथ लूट हो गई है और मैं जनहित कालेज के पास हूं, मुझे आकर बचा लो। विकास ने नवीन को फोन किया और नवीन उन्हें तलाशते हुए पहुंचे तो वह बेहोश पड़े थे।
नवीन ने पुलिस को सूचना देकर उन्हें सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी होश नहीं आया है। चिकित्सकों ने पुलिस को बताया कि उनके हाथ की नस कटी है और उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया हुआ है। पुलिस ने जांच की तो उनके मोबाइल की लोकेशन भी गुरुग्राम की जगह मेरठ की आई है।