दबंगों ने दिया पुलिस को अनोखा जवाब… पार्किंग के लिए टोका, तो कुत्ते से कटवाया
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है जहां गश्त के लिए निकले पुलिसकर्मियों पर दो युवकों ने कथित रूप से हमला कर दिया और उसके बाद दरोगा को अपने पालतू कुत्ते से कटवाया है। एसपी अजीत सिन्हा (SP Ajit Sinha) ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि, बिल्हौर थाने में तैनात दरोगा नवनीत और दीपांशु कस्बा इलाके में रोजाना की तरह ही पैदल गश्त के लिए निकले थे। सड़क पर गलत तरह से खड़ी एक गाड़ी को देखकर जब पुलिसवालों ने टोका तो गाड़ी मालिक सुरेंद्र और कार्तिकेय से दरोगाओं की तीखी नोकझोंक हो गई। इसके बाद देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और सुरेंद्र ने नवनीत पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों दारोगा खुद को बचाकर किनारे हटे तो आरोपी ने कथित रूप से अपने कुत्ते को इशारा कर दारोगा पर हमला करा दिया, जिसके बाद कुत्ते ने दारोगा को तीन जगह काट (Dog bites Sub inspector) लिया। वहीं, आरोपी इस बीच मौके का फायदा उठाकर भाग निकले।
सूचना पाकर पहुंचे एडिशनल एसपी
इसके बाद घायल दारोगा ने मामले की सूचना बिल्हौर कोतवाल को देने के साथ ही आला अफसरों को भी दी। मामला संज्ञान में आते ही थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी समेत एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करने के बाद घायल दारोगा से मिलने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां एडिशनल एसपी आदित्य कुमार शुक्ला (ASP Aditya Kumar Shukla) ने पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली।
1 आरोपी की हुई गिरफ्तारी
मामले को लेकर एडिशनल एसपी आदित्य कुमार शुक्ला के द्वारा जानकारी दी गई कि पुलिस कप्तान को भी पूरे प्रकरण से अवगत करवा दिया गया है। पुलिस कप्तान के ही आदेश पर सुरेंद्र और कार्तिकेय के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसी के साथ एक आरोपी की गिरफ्तारी भी पुलिस ने कर ली है। जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में टीम लगी हुई है।