रणवीर सिंह की गिनती इस वक्त उन स्टार्स में होती है जो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार्स में से एक हैं और उनकी डिमांड भी सबसे ज्यादा है। एक्टर की हालिया रिलीज ‘जयेशभाई जोरदार’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और जितना सोचा था फिल्म को उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन पिट गई है।
बता दें कि करीब 60 करोड़ की लागत से बनी और रिलीज हुई इस फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग इसकी लागत की 10 फीसदी भी नहीं है। आमतौर पर माना यही जाता है कि किसी फिल्म की ओपनिंग अगर उसकी कुल लागत (मेकिंग और प्रमोशन मिलाकर) की 20 फीसदी के करीब होती है तो वह फिल्म पहले हफ्ते में अपनी लागत निकाल सकती है।
तो वहीं 10 फीसदी की ओपनिंग वाली फिल्म को औसत माना जाता है। अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि 10 फीसदी से कम कमाने वाली फिल्म के फ्लॉप होने की प्रबल संभावना होती है। अगर ये कहा जाए कि ‘जयेशभाई जोरदार’ रणवीर सिंह की सबसे फ्लॉप फिल्मों में से एक हो सकती है तो ये गलत नहीं होगा।
क्योंकि पहले दिन 10 करोड़ से कम कमाने वाली इनकी दो सुपरफ्लॉप फिल्म ‘किल दिल’ और ‘लुटेरा’ ने भी 6.53 करोड़ और 5.15 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी। पर साथ ही ये भी बता दें कि ये 8, 9 साल पुरानी फिल्में हैं, उनकी कमाई की तुलना आज की फिल्म से नहीं की जा सकती।
By : News Desk