उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में दारोगा भर्ती परीक्षा-2021 में धांधली का लगातार खुलासा हो रहा है। जानकारी के अनुसार अब तक इस भर्ती परीक्षा में 57 अभ्यर्थी गड़बड़ी में गिरफ्तार हो चुके ये सभी गिरफ्तारियां पुलिस भर्ती बोर्ड की शिकायत पर हुई हैं। इन सभी की गिरफ्तारी उस समय हुई जब इनके प्रमाण पत्र मिलान एवं शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया गया। इनमें से कई अभ्यर्थियों के फिंगर प्रिंट मिसमैच हो गए। जिसके बाद इन्हे अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया है।
मामले में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के अपर सचिव ने बताया कि सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती वर्ष 2020-21 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम के बाद शैक्षिक अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षा के लिए 36170 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। परीक्षा में 57 अभ्यर्थियों के फिंगर प्रिंट मिसमैच हुए या उनके द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग कर आपराधिक कृत्य किया गया। इन अभ्यर्थियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा गया।