मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि काले हिरण के शिकारियों ने गोली मारकर तीनों पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है। बदमाश काले हिरण को मारकर ले जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच नौक झौक हो गई, और पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई।
तीन अन्य सिपाही हुए घायल
मिली जानकारी के मुताबिक गुना जिले के आरोन थाने के पुलिसकर्मियों को जानकारी मिली कि पास के जंगल में कुछ शिकारी काले हिरण के शिकार के लिए रुके हुए हैं, जिस पर 6 लोग उन्हें घेरने के लिए वहां पहुंचे। जिसके बाद शिकारियों और पुलिस पार्टी का आमना-सामना हुआ। इसी दौरान शिकारियों की गोली से एक एसआई और 2 सिपाहियों की मौत हो गई। घटना में तीन सिपाही घायल भी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए घटना पर कहा कि मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। पुलिस से अनुरोध करता हूं, इन अपराधियों की जांच कर इन्हें कठोर से कठोर सजा दिलवाएं। साथ ही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि तीनों पुलिसकर्मी के परिवारों को मेरी ओर से संवेदना है।
गुना की घटना पर उन्होंने सरकार के सामने कुछ मांगे भी रखी जिनमें उन्होंने कहा कि इन तीनों पुलिसकर्मियों के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा, उनके सेवानिवृत्त होने के समय तक पूरा वेतन उनके बच्चों के निःशुल्क शिक्षा व एक परिवारी जन को शासकीय अनुकंपा नियुक्ति तत्काल दें। हमारे गुना जिले के लिए शर्म की बात है।