इन दिनों सोशल मीडिया पर जितनी भी स्टंटबाजी वाली वीडियो वायरल हुई है, वह अधिकतर गाजियाबाद की ही हैं। क्या गाजियाबाद की सड़के स्टंटबाजों के लिए बनाई गई हैं? लोगों के वीडियो बनाने से ना केवल आसपास के लोगों को दिक्कत होती है…बल्कि दूर दराज के लोगों को यहां आकर ट्रैफिक जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इन्ही स्टंटबाजों की कारस्तानी का खामियाजा कई बार तो अन्य वाहन चालक हादसे का शिकार होकर भरते है। लेकिन कहीं ना कहीं इस सब में गाजियााबाद ट्रैफिक पुलिस भी इस तरह के मामले सामने आने के बाद से ही कमर कसते हुए ना केवल मुस्तैद हो गई है। बल्कि लगातार स्टंटबाजों पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस को जैसे ही सूचना मिलती ही वह तुरंत ही तत्काल कार्रवाई करती है।
गाजियाबाद की सड़को पर स्टंटबाजी करना अब पड़ेगा भारी
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस की माने तो इसी महीने 12 दिनों के अंदर 5 स्टंटबाजों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। यह सभी लोग गाजियाबाद की अलग-अलग सड़कों पर स्टंटबाजी करते दिखाई दिए थे। जिसका जीता जागता साक्ष्य सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होते वीडियो भी हैं। इधर जैसे ही किसी स्टंटबाज का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होता है। वैसे ही गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई का हंटर चलता है। और भारी जुर्माना अदा करना पड़ता है। माले में एसपी रामानंद कुशवाहा का कहना है कि गाजियाबाद में सड़कें अन्य जिलों की सड़कों के मुकाबले बेहद ही चौड़ी-चौड़ी हैं।
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरीफेरल के अलावा अन्य कई सड़कें और फ्लाईओवर हैं, जो स्टंटबाजों की पसंद बन चुके हैं। साफ सुधरी होने के साथ-साथ यहां रोशनी भी प्रयाप्त होती है। सीबीआई अकादमी रोड समेत कई ऐसी सड़के हैं, जिन पर दोनों ओर पेड़ लगे हैं और बड़े-बड़े पेड़ होने की वजह से पूरी रोड कवर हुई है।
ऐसे में वीडियो बनाकर पोस्ट करने वाले स्टंटबाजों के लिए इस्से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। इसलिए सामान्य जिलों के मुकाबले यहां पर काफी संख्या में एसयूवी और महंगी लग्जरी वाहन हैं, जिसमें युवा स्टंट दिखाते हैं। स्टंटबाज पुलिस की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर वीडियो बनाने हैं। ज्यादातर स्टंटबाजी के वीडियो युवा वर्ग के लोग ही बनाते है। जिससे उन्हें लाइक मिलते हैं। कई बार ये स्टंट स्वयं के साथ-साथ दूसरे लोगों के लिए जानलेवा बन सकते हैं।
एसएसपी मुनिराज का इस मामले में कहना है कि सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें संज्ञान में लेते ही कार्रवाई भी जोरों पर की जा रही है। चालान भी भेजा गया है मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन होने पर चेतावनी भी दी गई है। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की बात भी कही गई है।