आज कल ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड इतना बढ़ गया है कि, डिसकाउंट और ऑफर के चक्कर में जिसे देखो बस ऑनलाइन शॉपिंग किया करता है। पर ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में हम कहीं न कहीं ये भूल जाते है कि कुछ ऑफर्स फेक या फ़र्ज़ी भी हो सकतें हैं। डिजिटल वर्ल्ड के इस दौर में हमे अपनी पर्सनल इनफार्मेशन बहतु सोच समझ के शेयर करनी चाहिए। पर हम ऐसा करते नहीं है और कुछ ठग इसी बात का फयदा उठा लेते है। ठीक ऐसा ही मामला सामने आया है नोएडा के सेक्टर 16 से जहां 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी सेक्टर 16 में स्थित सेवन वंडर बिल्डिंग के फ़र्ज़ी कॉल सेन्टर चला रहे थे, जहां ये आरोपी लोगों को मीशो ऑनलाइन शॉपिंग एप्प के नाम पर ठग रहे थे। आरोपी ने लकी ड्रा का झांसा देकर एक हजार महिलाओ से ठगी करी। आरोपियों को फेस 1 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी व्हाट्सअप कॉल और मैसेज पर कॉल कर के लकी ड्रा निकलने का झांसा देते थे, फिर कोई ओफर देकर वारदात को अंजाम देते थे। तो वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल, एक लैपटॉप, बरामद किया है।
एसीपी के मुताबिक गिरोह के बदमाश लगभग एक हजार महिलाओं से ठगी कर चुके हैं। हालांकि अभी तक ठगी की रकम का अंदाजा नहीं लग पाया है। पुलिस आरोपियों के बैंक खातों और गिरोह के अन्य बदमाशों की जानकारी जुटा रही है। जानकारी के मुताबिक गिरोह के बदमाश महिलाओं को ज्यादातर छोटी रकम जीतने का झांसा देकर ठगी करते थे।