उत्तर प्रदेश पुलिस(UP POLICE) बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार जाल बिछा रही हैं। जिसका असर भी हमें देखने को मिल रहा हैं। दरअसल, नोएडा (NOIDA POLICE) में पुलिस व लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जिस पर लूटपाट के 51 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही हैं।
मामले में अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-58 (Sector-58) पुलिस बृहस्पतिवार की रात बदमाशों की तलाश में जांच कर रही थी कि तभी दो बदमाश लूटपाट की फिराक में मोटरसाइकिल पर घूमते नजर आए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वे गोली चलाते हुए भागने लगे।
अधिकारी ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और उसका एक साथी मौके से भाग गया। घायल बदमाश की पहचान मोहम्मद खालिद निवासी गाजीपुर दिल्ली के रूप में हुई है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि उसके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, लूटा हुआ मोबाइल फोन और लूटी गई एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
उन्होंने बताया कि बदमाश के ऊपर दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के विभिन्न थानों में लूटपाट के 51 मामले दर्ज हैं। अधिकारी ने बताया कि खालिद का साथी रिजवान फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।